Rajendra Gudha ने की रैली की घोषणा, बोले- पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट होना चाहिए

Rajendra Gudha ने की रैली की घोषणा, बोले- पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट होना चाहिए
X
राजस्थान (Rajasthan) के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने अगले हफ्ते रैली की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बाेला है। जानें क्या कहा राजेन्द्र गुढ़ा ने...

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) का किस्सा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राजेन्द्र गुढ़ा इस समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर लगातार हमला रहे हैं। लाल डायरी (Red Diary) की चर्चा छेड़ने के बाद राजेन्द्र गुढ़ा ने आने वाले दिनों में रैली की घोषणा की है। फिलहाल उन्होंने रैली के लिए तारीख और स्थान के बारे में खुलासा नहीं किया है।

पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर हमला करते हुए कहा, “हम 5-7 दिनों के अंदर एक बड़ी रैली करेंगे, जिसमें करीब 50,000 लोग आएंगे। इसके बाद हम यह तय करेंगे कि क्या करना है। मैं लोगों के बीच जाऊंगा और महिला सुरक्षा को लेकर अपनी आवाज उठाऊंगा। राजस्थान में पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट होना चाहिए। राज्य में महिला उत्पीड़न के आरोपी सरकार में बैठे हैं और उनकी वजह से राजस्थान महिलाओं के साथ बलात्कार (Rape) में नंबर वन बन गया है। सीएम अशोक गहलोत ने मुझे विधानसभा में बोलने और राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध करने पर बर्खास्त कर दिया।”

Also Read: राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर विवाद जारी, वायरल वीडियो में दिखा सच, पूछा- मेरे खेल में कमी तो नहीं?

कांग्रेस के सारे नेता बलात्कारी: राजेन्द्र गुढ़ा

इससे पहले राजेन्द्र गुढ़ा ने विधानसभा में लाल डायरी की चर्चा के बाद राजस्थान की राजनीति में उबाल ला दिया था। गुढ़ा ने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा था, “कांग्रेस के सारे नेता बलात्कारी हैं। इन सबका नार्को टेस्ट (Narco test) कराया जाना चाहिए। मैं दावे के साथ कहता हूं कि अजमेर सेक्स कांड में इन सबका हाथ है। अगर महिलाओं के साथ बदतमीजी की कोई डिग्री होती तो कांग्रेसियों को पीएचडी की डिग्री मिल जाती। मैंने जब विधानसभा में इनका चिट्ठा खोलना चाहा तो करीब 50 लोगों ने मेरे ऊपर हमला किया। मैंने जब विधानसभा अध्यक्ष को लाल डायरी दिखानी चाही तो कांग्रेस विधायकों ने मुझे लात-घूंसों से पीटा और मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया। सदन में मुझे बोलने तक नहीं दिया गया। मेरे ऊपर आरोप लगाए गए कि मैं भाजपा (BJP) के साथ हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि आखिर मेरी गलती क्या है।”

Tags

Next Story