बलात्कार की शिकार 11 साल की मासूम बनी मां, पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ अब कराया केस दर्ज

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाना इलाके में एक वारदात के सामने आने से खलबली मच गई है। यह मामला यहां हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। यहां एक 11 साल की मासूम बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि उसके घरवालों ने अब आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता और उसका बच्चा स्वस्थ बताये जा रहे हैं।
छठी कक्षा में पढ़ती है बच्ची
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 11 साल की है और वह छठी कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित के माता-पिता ने भोपालगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि करीब 9 महीने पहले उनकी नाबालिग पुत्री को पड़ोसी मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर ले गया था। वहां उसने उनकी बेटी के साथ रेप किया. मासूम के परिवार को जब यह बात पता चली तो उन्होंने लोक लाज के डर से इस घटना को छिपाने के प्रयास किया। रेप केस के बाद मासूम गर्भवती हो गई। परिजनों को जब मासूम के गर्भवती होने की बात का पता चला तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। पीड़िता के परिजनों के सामने इस बात को लेकर यह बड़ी समस्या पैदा हो गई कि आखिर इस बात को कैसे छिपाए, लेकिन समय निकल जाने के कारण वे मासूम का गर्भपात नहीं करवा सके।
बेटे को दिया जन्म, दोनों स्वस्थ
अतंत: सोमवार को मासूम ने जोधपुर के उम्मेद अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया है। इसके बाद परिजनों ने भोपालगढ़ थाने में इस बात को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई है। भोपालगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मासूम की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS