राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 56 हजार के पार पहुंची संख्या, 822 लोगों की मौत

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 56 हजार के पार पहुंची संख्या, 822 लोगों की मौत
X
राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक लगातार तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना केस की संख्या भयावह होती जा रही है। राज्य सरकार के तमाम जतन के बावजूद कोरोना का प्रकोप जारी है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 822 हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक लगातार तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना केस की संख्या भयावह होती जा रही है। राज्य सरकार के तमाम जतन के बावजूद कोरोना का प्रकोप जारी है। वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 822 हो गई। इसके साथ ही रिकार्ड 1213 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 56100 हो गयी जिनमें से 13630 रोगी उपचाराधीन हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11 और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें जालौर में तीन, कोटा—पाली—टोंक में दो दो, दौसा—प्रतापगढ में एक-एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 822 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 220 हो गयी है जबकि जोधपुर में 87, भरतपुर में 57, अजमेर में 55, कोटा में 53, बीकानेर में 48, नागौर—पाली में 35—35, अलवर में 23 और धौलपुर में 19 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। वहीं बीते चौबीस घंटे में सामने आए नये मामलों में जोधपुर में 193, धौलपुर में 177, जयपुर में 121, बीकानेर में 115, अलवर—कोटा में 79—79, बूंदी में 78, अजमेर में 60, भरतपुर—उदयपुर में 38—38, झालवाडा में 34,भीलवाडा में 33, नागौर में 28, झुंझुनूं में 26, चित्तौड़गढ़ में 17, डूंगरपुर—राजसमंद में 13—13, करौली—सवाईमाधोपुर में 10—10, सिरोही में 9, बाडमेर में 8, बांरा में 7, प्रतापगढ—टोंक में 6—6, गंगानगर—सीकर में 5—5, बांसवाडा में चार, दौसा में एक नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।

Tags

Next Story