राजस्थान में कोरोना का आतंक, रिकार्ड 2193 नये मामले, मृतक संख्या बढ़कर 1500 हुई

राजस्थान में कोरोना का आतंक, रिकार्ड 2193 नये मामले, मृतक संख्या बढ़कर 1500 हुई
X
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1500 हो गई। वहीं कोविड-19 के 2193 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,485 हो गई।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस अपने पीक पर है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। हालत यह है कि आम लोगों के साथ साथ नेताओं की भी इस घातक बीमारी ने नींद उड़ा दी है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1500 हो गई। वहीं कोविड-19 के 2193 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,37,485 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 14 और मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1500 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 322, जोधपुर में 145, बीकानेर में 113, अजमेर में 106, कोटा में 101, भरतपुर में 81, पाली में 63 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,15,178 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2193 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,37,485 हो गयी जिसमें से 20,807 रोगी उपचाराधीन हैं। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर में 432, जोधपुर में 313, भीलवाडा में 193, बीकानेर में 156,अजमेर में 89, अलवर में 88, उदयपुर में 85, जालौर में 84, पाली में 78 नये संक्रमित शामिल हैं।

Tags

Next Story