RBSE 12th Result 2020: राजस्थान में 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट

RBSE 12th Result 2020: राजस्थान में 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित, यहां देखें रिजल्ट
X
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के परीणामों की घोषणा कर दी है। इस बार 90.70% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आरबीएसई 12th में इस साल 580725 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, इसमें से 526726 बच्चे पास हुए हैं।

जयपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के परीणामों की घोषणा कर दी है। इस बार 90.70% फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। आरबीएसई 12th में इस साल 580725 छात्रों ने आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा दी थी, इसमें से 526726 बच्चे पास हुए हैं। वहीं राजस्थान में आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास परसेंटेज लड़कों के मुकाबले करीब 5 फीसदी ज्यादा रहा है। इस साल राजस्थान में 12वीं के परिणामों में 93.10 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं। वहीं, लड़कों का पास परसेंटेज 88.45 रहा है।

यहां चेक करें अपना रिजल्ट

रिजल्ट की घोषणा के साथ ही राजस्थान से 12वीं आर्ट्स की परीक्षा देने वाले करीब 5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बताया था कि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धर्म पाल जारोली सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग का परिणाम दोपहर बाद 3:15 बजे जारी करेंगे। राजस्थान 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2020 में करीब 5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

इस बार कोरोना संकट के कारण साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। इस साल कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने 19 मार्च के बाद की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। इसके बाद शेष परीक्षाएं जून माह में ली गई थीं।

Tags

Next Story