भयानक सड़क हादसा : ट्रक का टायर फटा, अनियंत्रित होकर सामने से आ रही गाड़ी में जा घुसा, चार लोगों की दर्दनाक मौत

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां इलाके में एक ट्रक के टायर फटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप में जा घुसा। इस हादसे में दो महिलोओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौम हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। हादसे में मारे गये सभी चारों लोग हरियाणा के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार देर शाम तारानगर-सरदारशहर रोड पर बुचावास गांव के पास हुआ। चलते हुए ट्रक का टायर अचानक से फट गया। इससे वह अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रही पिकअप को गलत साइड में जाकर टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप में राजस्थान के 4 लोगों के अलावा अन्य सभी हरियाणा राज्य के बताये जा रहे हैं।
पिकअप में सवार लोग चूरू के ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे। इनमें चार ददरेवा और शेष सभी लोग हरियाणा के थे। सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। बाद में वहां से कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू जिला मुख्यायल के राजकीय भरतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 12 साल के एक बालक और एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS