राजस्थान में बड़ा हादसा- दो ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत, चार लोग जिंदा जले

अजमेर। राजस्थान में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा (Road accident) होने की खबर सामने आई है। यहां आदर्शनगर थाने (Adarshnagar Thana) के पास आज सुबह दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। जिसके नतीजे में वहां जोरदार आवाज के साथ गाड़ियों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोग जिंदा जल गए। हादसा में किशनगढ़ (Kishangarh) से गुजरात (Gujarat) जा रहे ट्रेलर के डिवाइडर कूद सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना में दोनों ट्रेलर में आग लग गई। जिसमें चार इस हादसे में जिंदा जल गए और उनकी बेरहमी से मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने हादसे के वक्त ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। निगम की दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। क्षतिग्रस्त ट्रेलर से जनों के शव निकाले जा चुके है लेकिन दो जनों की पहचान नहीं हो सकी है।
इलाके के थानाप्रभारी ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे राजमार्ग पर मामा के ढाबे के सामने किशनगढ़ से सेरेमिक पावडर लेकर मोरबी जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर ब्यावर की ओर से मार्बल लेकर आ रहे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेलर में आ लग गई। मार्बल लदे ट्रेलर से युवक ने कूदकर जान बचाई जबकि दोनों ट्रेलर के चालक-परिचालक जिन्दा जल गए। घायल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल (Jawaharlal Nehru Hospital) में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में मार्बल लदे ट्रेलर सवार की पहचान जयपुर शाहपुरा निवासी सुरेश पुत्र प्रभातीराम जाट, गोविंदगढ़ तेजपुरा निवासी संजय जाट की पहचान हो सकी है जबकि दूसरे ट्रेलर सवार की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। ट्रेलर लोकेश मोटर्स शाहपुरा का है। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया है। दुर्घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सीताराम प्रजापत, सीओ साउथ मुकेश कुमार सोनी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS