मौसम सुहाना देख घूमने निकले थे पांच दोस्त, गलत साइड से आते वाहन ने मारी टक्कर, चार की दर्दनाक मौत

मौसम सुहाना देख घूमने निकले थे पांच दोस्त, गलत साइड से आते वाहन ने मारी टक्कर, चार की दर्दनाक मौत
X
रात ग्यारह बजकर तीस मिनट पर राजमार्ग के एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया। खाना खाने के बाद सभी उदयपुर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान अचानक सरोली मोड़ चौराहे पर बिना देखे मार्ग पर आए वाहन से उनकी कार टकरा गई। अचानक हुई दुर्घटना में चारों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयपुर। कहते हैं आप जहां भी हों मौत आपको खींच कर जरूर ले आएगी। कुछ ही सेकंड में क्या से क्या हो जाए किसी को नहीं पता होता है। राजस्थान में बीती रात ऐसी ही एक घटना सामने आई है। राजस्थान में इन दिनों मानसून की मेहरबानी से मौसम खुशगवार चल रहा है। इसी मौसम के मजे लूटने पांच दोस्त कार में सवार होकर खुशी-खुशी उदयपुर की वादियों में मौज मस्ती करने जा रह थे कि जयपुर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग के सरोली मोड़ पर बीती रात वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें पांच लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है।

अन्य वाहन ने मारी टक्कर

रात ग्यारह बजकर तीस मिनट पर राजमार्ग के एक ढाबे पर उन्होंने खाना खाया। खाना खाने के बाद सभी उदयपुर के लिए रवाना हो गए। इसी दौरान अचानक सरोली मोड़ चौराहे पर बिना देखे मार्ग पर आए वाहन से उनकी कार टकरा गई। अचानक हुई दुर्घटना में चारों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। चौराहा स्थित होटल पर बैठे लोग भागकर मौके पर गए और पुलिस को घटना की सूचना देकर कार में बुरी तरह फंसे मृतकों और घायल को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों के शवों को दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जबकि गंभीर घायल को टोंक रेफर कर दिया।

हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। शनिवार सुबह परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा उन्हें सौंप दिया। इधर पुलिस दुर्घटना के कई घंटों बाद यह पता नहीं लगा पाई की दुर्घटना कर फरार हुआ वाहन कौनसा है। हालांकि वहा मौजूद लोगों का कहना है कि दूनी की ओर से आई ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से यह भीषण हादसा हुआ है।

Tags

Next Story