लुटेरों ने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से की हत्या, कीमती सामान लेकर हुए फुर्र, शहर में फैली सनसनी

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में लुटेरों ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। यहां लुटेरों ने घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी और घर में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। अभी तक कातिलों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। शहर में यह लगातार दूसरा दिन है जब हत्याओं का सिलसिला जारी रहा है। 2 दिन पहले ही क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में मंदिर के बाहर एक खानाबदोश महिला की हत्या कर दी गई थी। सभी पहलुओं पूरे मामले की जांच में जुटी है।
लुटेरों ने पहले मकान की रैकी की
पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में स्थित गुलाब बाड़ी इलाके में हुई है। पुलिस को सुबह सूचना मिली की गुलाब बाड़ी इलाके में अज्ञात लुटेरों ने एक बुजुर्ग दंपती को मौत के घाट उतार दिया है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या के शिकार हुए मदन सिंह चौहान और उनकी पत्नी नैना देवी अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने पहले दंपती के मकान की रैकी की। उसके बाद सोमवार रात को दंपती का गला रेत कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कई एंगल पर काम रही है।
आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही
उसके बाद लुटेरे मकान में रखा कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वारदात की पहली सूचना बुजुर्ग दंपती के पोते बीजेपी के पार्षद रजनीश चौहान ने पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल से एफएसएल टीम के माध्यम से सबूत जुटाने में लगी है। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS