कोटा में आरएसएस के जिला संघचालक पर हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वारदात के बाद राज्य में सियासत गरमाई

कोटा। राजस्थान के कोटा के रामगंजमंडी में मंगलवार रात हुई एक वारदात के बाद अफरा तफरी का माहौल है। यहां अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रहकर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक पर हमले का मामला सामने आया है। यहां तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए और जिला संघ चालक दीपक शाह (Deepak Shah) पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले में एक गोली शाह के पैर पर तो दूसरी उनकी जांघ पर लगी। उन्हें इलाज के लिए कोटा के एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में भर्ती कराया गया है। रामगंजमंडी कस्बे में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बुलाई गई है।
बड़ी संख्या में संघ कार्यकर्ता थाने के बाहर हुए एकत्र
वारदात की सूचना मिलने के बाद रामगंजमंडी कस्बे में बड़ी संख्या में व्यापारी और आरएसएस के कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्र हो गए। भीड़ ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इससे पुलिस-प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कस्बे में रातभर तनाव के हालात रहे। हालात को देखते हुए रामगंजमंडी में पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी और भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। आक्रोशित व्यापारियों ने आज कस्बा बंद रखने की घोषणा की है।
वसुंधरा राजे ने प्रदेश सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former chief minister vasundhara raje) ने कोटा के रामगंजमंडी में एक आरएसएस स्वयंसेवक पर फायरिंग मामले में सरकार पर निशाना साधा है। राजे ने फायरिंग की घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रीराम मंदिर के लिए निधि संग्रह कर रहे आरएसएस स्वयंसेवक पर गोलीकांड की घटना कांग्रेस सरकार की बदत्तर कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS