Rajasthan Crisis: कांग्रेस बोली - सचिन पायलट गुट के विधायक मांग लें माफी, तो मिल सकता है दूसरा मौका

Rajasthan Crisis: राजस्थान सियासी संकट के बीच राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट गुट के विधायक अगर माफी मांग लें तो पार्टी उन्हें दोबारा मौका दे सकती है।
बीजेपी कर रही साजिश
अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले ६ साल में बीजेपी ने संविधान को महत्व न देते हुए राज्य दर राज्य - कर्नाटक, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर में जनता द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। इसके दौरान खरीद फरोख्त, हॉर्स ट्रेडिंग जैसे अनैतिक तरीकों से रची गई उनकी साजिश स्पष्ट रूप से सबके सामने है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज़ादी के संग्राम में अंग्रेज़ों को शिकस्त दी, लोकतंत्र की स्थापना की। आज जब वही लोकतंत्र खतरे में हैं तो कांग्रेस का कार्यकर्ता, आम जनता की मदद और आशीर्वाद से फिर आज संघर्ष करने की क्षमता रखता है।
इस वजह से बुलाना चाहते हैं विधानसभा सत्र
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गेहलोत जी के नेतृत्व में जो सरकार है, बहुमत के साथ विभिन्न मांगों को लेकर कैबिनेट की अप्रूवल से सत्र बुलाना चाहती है। हम लोकतांत्रिक ढंग से कोरोना और ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, इस महामारी से निजात दिलाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले 7० सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब बहुमत सरकार विधानसभा सत्र बुलाना चाहे और माननीय राज्यपाल महोदय विभिन्न बाधाएं पैदा करते हुए अपनी मंज़ूरी न दें। ये लड़ाई लोकतंत्र और षड्यंत्र की है। उन्होंने कहा कि विजय लोकतंत्र की होगी संविधान की होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS