Rajasthan Elections 2023: कांग्रेस ने बीजेपी को मात देने का निकाला फॉर्मूला, पायलट बोले- बीजेपी वाले देखते रह जाएंगे

Rajasthan Assembly elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। राज्य में दो गुटों (पायलट और गहलोत) में बंटी कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले फिर से एक साथ दिखाई दे रही है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस बहुत फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी इस बार लगभग 50 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काटने का प्लान बना रही है। इसको लेकर कांग्रेस जमीनी स्तर पर मंथन कर रही है। हालांकि बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि कांग्रेस को राजस्थान में गुटबाजी और जनविरोधी नीतियों के चलते हार का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अब बीजेपी के इन आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा की हार निश्चित है। यही नहीं, उन्होंने टिकट वितरण को लेकर अपनाए गए फॉर्मूला भी साझा किया है।
कांग्रेस की टिकट वितरण प्रणाली बिल्कुल स्पष्ट
सचिन पायलट ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां टिकट वितरण प्रणाली बिल्कुल स्पष्ट है। हमारे पर्यवेक्षक, प्रभारी, सह प्रभारी ज़िलों में घूम रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी जीतने वाले व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाएगी। सचिन पायलट ने इस बीच बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि जो सरकार दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ है और जिनके 25 सांसद राजस्थान से हैं, वे अपने आप को अधर में पा रहे हैं। वे निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि किस दिशा में जाना है। वे प्रदेश की जनता को स्पष्ट नहीं बता पा रहे कि वे क्या करेंगे और ना ही नेतृत्व तय कर पा रहे हैं। उनके आपसी विवाद और तनाव जनता तक पहुंच रहे हैं।
राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता जाने का डर
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी टिकट वितरण को लेकर इसलिए इतना मंथन कर रही है, क्योंकि कांग्रेस को डर है कहीं राजस्थान में सत्ता से हाथ न धो बैठे। इसका बात का जिक्र बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान की एक जनसभा में भी किया था। राहुल गांधी ने उस दौरान कहा था कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है, जबकि राजस्थान में कड़ी टक्कर है। राहुल गांधी के इस बयान से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस राजस्थान में खुद को कमजोर मान रही है। राजस्थान में फिर से सत्ता में वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।
सुनील कोनूगोलू की रिपोर्ट्स के बाद कांग्रेस में तनातनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार सुनील कोनूगोलू की टीम ने अपने सर्वे के बाद पार्टी आलाकमान को बताया है कि राज्य में तमाम विधायकों और कई मंत्रियों के खिलाफ बेहद सत्ता विरोधी लहर है। लिहाजा, तकरीबन 50 फीसदी सिटिंग विधायकों के टिकट बदलकर किसी अन्य को दिया जाना चाहिए। सुनील कोनूगोलू इस बयान के बाद से गहलोत और कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक गहलोत का कहना है कि जो विधायक सरकार बचाने में उनके साथ खड़े रहे, उनके टिकट नहीं काटने चाहिए।
कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन
गौरतलब है कि कांग्रेस राजस्थान में अभी तक सीएम चेहरो को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। राज्य में कांग्रेस अगर फिर से पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतती है तो अगला सीएम कौन बनेगा। हालांकि, ये तो चुनाव के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की कांग्रेस सीएम अशोक गहलोत पर दूबारा विश्वास जताती है या नए चेहरे के रूप में सचिन पायलट को सीएम बनाती है।
ये भी पढे:- Delhi liquor scam: संजय सिंह पर ED की छापेमारी से BJP-AAP में जंग, विपक्ष भी मैदान में उतरा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS