सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- सरकार को प्रदेश की जनता एवं विकास कार्यों की कोई चिंता नहीं

जयपुर। मुख्य विपक्षी दल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने राजस्थान सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंन कहा कि गहलोत सरकार को प्रदेश की जनता एवं विकासकार्यों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली के भारी बिलों के कारण राज्य की जनता व किसान परेशान हैं और सरकार को उनकी कोई चिंता नहीं है। पूनियां ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस सरकार को अपना बहुमत सिद्ध करके सदन से भागने की जल्दी थी। उसका बहाना तो संक्रमण पर चर्चा का था, लेकिन आधी-अधूरी चर्चा हुई क्योंकि इस सरकार को प्रदेश की जनता एवं विकास कार्यों की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कोविड-19 की स्थिति यह है कि संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और सरकार सिर्फ आंकड़ों में उलझी हुई है।
पूनियां ने कहा कि जिस तरीके से सदन में आनन-फानन में बिल लाये गये हमने इसका सदन में विरोध किया। जो पीड़ा बिजली के बिलों के कारण राजस्थान की जनता व किसान भुगत रहे हैं, 1 करोड़ 42 लाख उपभोक्ता भुगत रहे हैं, इस पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन उस चर्चा की इजाजत नहीं मिली। सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए जाने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि और हमें सुबह से लग ही रहा था कि सरकार आनन-फानन में बिल पारित करके इस सदन को स्थागित करने की फिराक में हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया है। उन्होंने प्रदेश में किसानों व गरीबों की स्थिति पर गहलोत सरकार के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS