School Bus Accident In Rajasthan: हनुमानगढ़ में स्कूल बस पलटी, 24 बच्चे घायल

Bus Accident In Rajasthan: राजस्थान से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। राज्य के हनुमानगढ़ में एक स्कूल बस का टायर फट गया, जिससे वह पलट गई। इसमें 24 बच्चे घायल हो गए हैं। बस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। उधर, घायल बच्चों के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे हैं।
इससे पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले भी राजस्थान में बस पलटने के मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा गांव के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस पलट गई थी, जिसमें बस कंडक्टर की जान चली गई थी और 35 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भैंसड़ा गांव में एक प्राइवेट स्कूल में ये सभी छात्र पढ़ाई करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बस का संतुलन बिगड़ गया, जिसमें 35 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए थे। इनका इलाज पास के नजदीकी अस्पताल में कराया गया था।
वहीं, जोधपुर में भी एक बस हादसा हुआ था। जोधपुर के पास राजीव गांधी थाना क्षेत्र के सालोड़ी गांव में बीते मंगलवार सुबह एक स्कूल की बस पलट गई थी। इस हादसे में तीन बच्चों को चोंटें आई थी। इन सभी को इलाज के लिए जल्द ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। हालांकि, हादसे में गनीमत यह रही कि अन्य 15 स्कूली बच्चे एकदम सुरक्षित रूप से बच निकले।
साथ ही, राजस्थान के बीकानेर में भी स्कूली बच्चों को ले जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इस बस में तकरीबन 40 बच्चे सवार थे। इनमें से दो दर्जन से अधिक बच्चों को मामूली चोंटे आई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS