राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने जताई आशंका- सर्दियों में आ सकती है कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी लहर

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने जताई आशंका- सर्दियों में आ सकती है कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी लहर
X
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थमे नहीं हैं। प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के लगभग दो हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने लोगों को एक और टेंशन दे दी है।

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी थमे नहीं हैं। प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के लगभग दो हजार मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री ने लोगों को एक और टेंशन दे दी है।

चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमण को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरते क्योंकि कोविड-19 बीमारी की दूसरी लहर सर्दियों में आ सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस को स्थिति अभी सुधरी नहीं है। शर्मा ने एक बयान में कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की दूसरी लहर इस साल 15 दिसंबर से पहले आ सकती है।

इसलिए लोगों को बहुत सावधान रहना होगा, वे खुद व दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा नियमित अंतराल पर हाथ धोएं। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा है कि सर्दियों में स्वाईन फ्लू, डेंगू के साथ साथ सर्दी जुकाम जैसी मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ेंगे और प्रदूषण स्तर बढ़ने पर हालात और खराब हो सतके हैं, कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे।

अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार, सर्दियों में मौसमी बीमारियों, स्वाइन फ्लू, डेंगू, सर्दी और खांसी, प्रदूषण आदि के मामलों में वृद्धि होगी, जो गंभीर है। अगर प्रदूषण का स्तर बढ़ता है, तो कोरोना के मामले निश्चित रूप से बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लोग मास्क पहनते हैं और एक महीने तक अनुशासन बनाए रखते हैं तो कोरोना चेन टूट सकती है।

Tags

Next Story