Rajasthan Chunav 2023: कांग्रेस के बागी राजेंद्र गुढ़ा के लिए BJP ने छोड़ी सीट, शिवसेना के टिकट पर यहां लड़ेंगे चुनाव

Rajasthan Chunav 2023: कांग्रेस के बागी राजेंद्र गुढ़ा के लिए BJP ने छोड़ी सीट, शिवसेना के टिकट पर यहां लड़ेंगे चुनाव
X
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो रहा है। इस बीच कांग्रेस के बागी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर शिवसेना ने भरोसा जताया है। शिवसेना ने गुढ़ा को उदयपुरवाटी सीट से मैदान में उतारा है।

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मंथन के बाद अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इसी कड़ी में शिवसेना ने राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी ने उदयपुरवाटी विधानसभा सीट शिवसेना के लिए छोड़ दी है यानी की बीजेपी ने उदयपुरवाटी सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया। बता दें कि 9 सितंबर को राजेंद्र सिंह गुढ़ा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए थे। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना महाराष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। हालांकि, बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।

लाल डायरी का जिक्र कर चर्चा में आए थे गुढ़ा

बता दें कि लाल डायरी (Lal Dairy) को लेकर राजेंद्र सिंह गुढ़ा चर्चा में आए थे। उन्होंने लाल डायरी का जिक्र कर सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया था। इसके बाद सीएम गहलोत की सरकार ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था। गुढ़ा के लाल डायरी का जिक्र करने के बाद से प्रदेश में सियासत गरम हो गई थी। इसको लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तक ने सीएम गहलोत की सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

जेजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट

इसके अलावा जननायक जनता पार्टी (JJP) ने आज शनिवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जेजेपी ने तीसरी लिस्ट में चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

किसको कहां से मिला टिकट

बता दें कि आरएलपी छोड़कर आए भादरा विधानसभा के नेता कार्तिकेय चौधरी सहित तीन लोगों को इस सूची में जगह दी गई। बीते दिन शुक्रवार को ही भादरा के नेता कार्तिकेय चौधरी ने आरएलपी से इस्तीफा दिया था और जेजेपी का हाथ थामा था। जिसके बाद जेजेपी ने आज उन्हें भादरा से चुनावी मैदान में उतार दिया है। बता दें कि जेजेपी ने बगरू से हरीश डाबी, महवा से डॉ आशुतोष झालानी, नीम का थाना से रघुवीर सिंह तंवर को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ें:- Mahadev App Case: स्मृति ईरानी ने पूछे CM भूपेश बघेल से सवाल, कहा-सत्ता में रहकर सट्टेबाजी का खेल...

Tags

Next Story