Rajasthan Corona Update : छह और मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 2670 पर पहुंचा

Rajasthan Corona Update : छह और मरीजों की मौत, मृतकों का कुल आंकड़ा 2670 पर पहुंचा
X
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा थमता दिख रहा है। यहां राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 843 नए मामले रविवार को सामने आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,05,360 हो गई है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा थमता दिख रहा है। यहां राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 843 नए मामले रविवार को सामने आए इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,05,360 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या 2,670 हो गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2670 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 497, जोधपुर में 285, अजमेर में 219, बीकानेर में 165, कोटा में 164, भरतपुर में 119, उदयपुर में 109, पाली में 109 और सीकर में 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को राज्य में 1168 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए इससे राज्य में अब तक कुल 2,91,533 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 843 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,05,360 हो गयी जिनमें से 11,157 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 130, अलवर में 83, कोटा में 76, उदयपुर में 67, जोधपुर में 66 व डूंगरपुर में 62 नये संक्रमित शामिल हैं।

वहीं गहलोत बोले- कोविड की तरह ही हो टीकाकरण का बेहतरीन प्रबंधन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के बेहतरीन प्रबंधन से प्रदेश में कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मृत्यु दर लगातार कम हो रही है, स्वस्थ दर बढ़ रही है और मामलों के दोगुना होने का समय जो नवम्बर में 58 दिन हो गया था, अब 214 दिन हो गया है। उन्होंने कहा कि यह सब सुखद संकेत हैं, लेकिन जब तक कोरोना पूरी तरह नहीं चला जाता तब तक हमें इसी मुस्तैदी के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अब टीकाकरण की तैयारियों को और तेज करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए उन्होंने राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक चिकित्सा एवं अन्य संबंधित कार्मिकों को गहन प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। गहलोत रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

Tags

Next Story