कोटा में एक ही दिन 2 NEET अभ्यर्थियों ने की आत्महत्या, 2 महीने में 9वीं घटना

कोटा में एक ही दिन 2 NEET अभ्यर्थियों ने की आत्महत्या, 2 महीने में 9वीं घटना
X
राजस्थान के कोटा में मंगलवार को 2 मेडिकल छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई। बीते 2 महीनों में राजस्थान के कोटा में कुल 9 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी हैं।

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में मंगलवार को 2 मेडिकल छात्रों ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। पिछले 2 महीनों में राजस्थान के कोटा जिले में कुल 9 छात्रों की आत्महत्या से मौत हो चुकी है।

NEET का छात्र था मेहुल

कोटा में छात्र आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कल मंगलवार को दो मेडिकल छात्रों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहली घटना में उदयपुर के एक 18 वर्षीय मेडिकल अभ्यर्थी ने मंगलवार सुबह अपने छात्रावास के कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, मेहुल वैष्णव नाम का छात्र राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रहा था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। मेहुल उदयपुर जिले के सलूंबर का रहने वाला था और पिछले 2 महीने से कोटा राजस्थान की एक कोचिंग संस्थान में (NEET) की तैयारी कर रहा था। वह कोटा में विज्ञान नगर इलाके के छात्रावास में रहता था। साथियों ने बताया कि घटना के समय मेहुल अपने हॉस्टल के कमरे में अकेला था और उसका रूममेट रात को बाहर गया हुआ था। कई घंटे बीत जाने के बाद जब मेहुल अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो हॉस्टल के दोस्तों ने इस बात की सूचना छात्रावास के अधीक्षक को दी। और फिर छात्रावास के अधीक्षक ने मेहुल के कमरे का दरवाजा तोड़ने के बाद देखा, तो मेहुल अपने कमरे में लटका हुआ पाया गया। उसको तुरंत दोस्तों के द्वारा नीचे उतारा गया और फिर इसके बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

आदित्य ने भी लगाया मौत को गले

आत्महत्या की दूसरी घटना मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अन्य कोचिंग छात्र के साथ भी हुई। उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम आदित्य है जो मेडिकल की तैयारी कर रहा था। वह करीब पिछले दो महीने पहले कोटा में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने आया था।

Also Read: Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा की सुरक्षा में पहली बार ITBP भी शामिल, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर

मात्र 2 महीने में 9 मौतें

पुलिस ने जानकारी दी कि पिछले 2 महीनों में राजस्थान के कोटा में कुल 9 छात्रों की आत्महत्या से मौत हुई है। जिनमें से 5 मामले मई महीने में और 4 मामले इस जून महीने में सामने आए हैं। इस बीच मृत छात्रों के माता-पिता ने अपने बच्चों द्वारा उठाए गए, ऐसे कदम के पीछे के कारणों पर चिंता जताई। उन्हें अभी तक कॉलेज/संस्थान के अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

Tags

Next Story