रामनवमी के दिन बड़ा हादसा : सवारी टेम्पो और कार में भयंकर टक्कर, चार की दर्दनाक मौत, तीन अन्य घायल

नागौर। राजस्थान के नागौर में जिला मुख्यालय के निकट रामनवमी के अवसर पर बुधवार दोपहर को दर्दनाक हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यहां एक सवारी टेम्पो और कार में भयंकर टक्कर हो गई है। जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका नागौर के जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) में उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों की शिनाख्त राजोद निवासी अशोक रेवाड़ (25) पुत्र प्रहलादराम जाट व गगवाना निवासी मुकेश खोजा (25) पुत्र सुखाराम के रूप में हुई है, जो कार में सवार थे। टेम्पो में सवार बच्चा खाडा निवासी महिला रसीदा (60) पत्नी अनवर की भी मौत हो गई। ओटो चालक की मौत हुई है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतकों के शव जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम (Postmortem) की कार्रवाई शुरू की। वहीं घायल बच्चा खाडा निवासी सकीना (40) पत्नी नूर हसन, हीना (25) पत्नी मंजूर अली शेख मुसलमान एवं मांझवास निवासी अर्जुनराम (29) पुत्र भगवानराम का उपचार चल रहा है।
दोनों वाहन हुए चकनाचूर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नागौर डीडवाना रोड पर रोल थाना क्षेत्र के फागली फांटा के पास बुधवार दोपहर में कार व सवार टेम्पो की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन चकनाचूर हो गए। हादसे में चार जनों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS