बड़ा हादसा : वैन और ट्रेलर की भयानक टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

बड़ा हादसा : वैन और ट्रेलर की भयानक टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
X
भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में बनास नदी गोशाला चौराहे के पास रविवार देर रात भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां वैन और ट्रेलर की भयानक टक्कर हुई जिसके नतीजे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के जहाजपुर थाना क्षेत्र में बनास नदी गोशाला चौराहे के पास रविवार देर रात भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां वैन और ट्रेलर की भयानक टक्कर हुई जिसके नतीजे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि इस हादसे के बाद आस पास के इलाकों में दहशत फैल गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सुनकर लोग सहम गए।

शादी समारोह से लौट रहे थे वैन में सवार लोग

वैन में सवार लोग शादी समारोह में शामिल हो कर घर लौट रहे थे। घायलों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहाजपुर थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि सावर में विवाह समारोह में शामिल होने के बाद खटीक परिवार के लोग वैन से वापस चीकली गांव लौट रहे थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोशाला चौराहे के पास वैन की सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में वैन चालक चीकली निवासी राजू टांक, पीपलूंद निवासी रामलाल खटीक और शक्करगढ़ निवासी महिला कमलेश और सात वर्षीय बालक अंकुश की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल रामचन्द्र ने सोमवार तड़के एमजी हॉस्पिटल में दम तोड़ा। 10 अन्य को जहाजपुर अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायलों में कोमल, कौशल्या, संतोष, ज्योति, पिंकी, सोनल, संजना, सुमित्रा, योगेश आदि शामिल है।

Tags

Next Story