Video: पहले चोरों को रंगे हाथ पकड़ा फिर माला पहनाकर किया सम्मानित, जानें क्या है मामला

Video: पहले चोरों को रंगे हाथ पकड़ा फिर माला पहनाकर किया सम्मानित, जानें क्या है मामला
X
राजस्थान के भरतपुर से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां चोरों को पकड़ने के बाद लोगों ने उनसे मारपीट नहीं की, बल्कि उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।

अक्सर जब कोई चोर चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है, तो लोग उसकी जमकर धुनाई करते हैं। आपने ऐसी कई खबरें भी सुनी होंगी। लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में चोरों के पकड़े जाने के बाद एक अजीब नजारा देखने को मिला। चोरों को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद लोगों ने मारा-पीटा नहीं, बल्कि माला पहनाकर सम्मानित किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (video viral) हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं (Reactions) दे रहे हैं। सबसे पहले वायरल वीडियो को देखिये, फिर आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है...

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां (Kaman) कस्बे का है। पिछ्ले कई दिनों के कस्बे के बाजार में चोरी की वारदातें हो रही हैं। इससे सचेत होकर कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों में CCTV कैमरे लगवा लिए थे। कस्बे के अंबेडकर चौराहे के पास चेतराम शर्मा का एग्रीकल्चर मशीनों का कारखान है। पिछ्ले कई दिनों में कारखाने में भी कई बार चोरियां हो चुकी थी। परेशान होकर इन्होंने भी अपने कारखाने में CCTV कैमरा लगवा लिया और कारखाने पर लगातार नजर रखने लगे। बुधवार को चेतराम ने CCTV कैमरों की मदद से दो युवकों को अपने कारखाने में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों को पकड़ने के बाद आसपास के कई दुकानदार भी इक्कठे हो गए। लेकिन किसी ने भी चोरों से मारपीट नहीं की। इन लोगों ने एक नई मिसाल पेश करते हुए फूल माला पहनकर चोरों का सम्मान किया और फिर से चोरी न करने की कसम खिलवाई। कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि लोग चोरों को माला पहना रहे हैं और चोरी न करने की बात उनसे कहलवा रहे हैं। इसके बाद चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Tags

Next Story