राजस्थान में ब्लैक फंगस का आतंक, कोटा के अस्पताल में इलाज करा रहे तीन मरीजों की मौत

कोटा। राजस्थान में अभी पूरी तरह से कोरोना वायरस का कहर थमा नहीं था कि अब ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहीं खबर आ रही है कि राजस्थान में कोटा के एक अस्पताल में ब्लैक फंगस के कारण तीन लोगों की मौत होने का संदेह है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एमबीबीएस अस्पताल, कोटा मेडिकल कॉलेज में पिछले 24 घंटों में ये मौत हुई हैं। कोटा मेडिकल कॉलेज के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकुमार जैन ने बताया कि अस्पताल के दो म्यूकोर माइकोसिस (Black Fungus) वार्ड में 30 और 40 साल की उम्र के आसपास के तीन लोगों का इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ब्लैक फंगस के 41 और मरीजों का इलाज चल रहा है।
डॉक्टरों ने बताया कि तीन में से दो मरीजों की ब्लैक फंगस के कारण मौत होने की आशंका है। मौत के तीसरे मामले की जांच चल रही है क्योंकि मरीज को 'बहुत गंभीर' हालत में अस्पताल लाया गया था और वार्ड में भर्ती करने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई थी। जैन ने बताया कि मृतकों में से दो को झालावाड़ जिले से भेजा गया था जबकि एक अन्य मरीज कोटा से था।
अस्पताल में दवाओं की कमी
अस्पताल के प्राधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मौत के तीनों मामलों की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट आने की संभावना है। ऐसी खबरें आ रही है कि इस अस्पताल में ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कमी है। एमबीबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने बताया कि म्यूकोर माइकोसिस के लिए दवाओं की केंद्रीय आपूर्ति बहुत कम है। बहरहाल, हमने इसके लिए एक प्रस्ताव भेजा है और अगले कुछ दिनों में दवाएं मिलने की उम्मीद है। डॉ. जैन ने कहा कि ब्लैक फंगस के 41 मरीज हाड़ौती क्षेत्र के कोटा, बूंदी, झालावाड़ और बारां जिलों के हैं तथा उनमें से ज्यादातर का ऑपरेशन कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS