दर्दनाक: तीन सगी बहनों ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, एक थीं प्रेग्नेंट

दर्दनाक: तीन सगी बहनों ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, एक थीं प्रेग्नेंट
X
राजस्थान के जयपुर में कुएं में पांच शव मिले है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त हो गई। तीन सगी बहनों ने ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड की है। मृृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में कुएं में पांच शव मिले है। पुलिस का कहना है कि शवों की शिनाख्त हो गई। तीन सगी बहनों ने ससुरालवालों से तंग आकर सुसाइड की है। मृृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों बहनें दूदू कस्बे के मीणा मोहल्ले की रहने वाली थी। इनके शव गांव के ही नरैना रोड स्थित कुंए में मिले हैं।

दूदू पुलिस (Police) का कहना है कि 25 मई को मीणा मोहल्ला निवासी कालू देवी (27), ममता मीणा (23), कमलेश मीणा (20) दो दिन पहले घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। तीनों बहनों के साथ हर्षित(4 साल) और 20 दिन का दूसरा बच्चे को भी ले गए थे। तीनों बहनों बच्चों को लेकर मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थीं। कुंए में शव मिलने की सूचना पर दूदू में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर आस—पास के लोगों की भीड़ इक्टठा हो गई। बताया गया है कि कमलेश नाम की महिला गर्भवती थी।

पुलिस ने बताया कि दूदू के ही तीन भाईयों के साथ तीनों सगी बहनों के साथ शादी हुई थी। वहीं महिला के परिजनों ने आरोप लगाए है कि ससुराल पक्ष के लोग उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनके साथ मारपीट तक की जाती थी। तीनों के मायकेवालों का कहना है कि परेशान आकर तीनों ने सुसाइड कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों ने पहले बच्चों को मारा है। उसके बाद आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है। चार साल का लड़का हर्षित काली देवी का था। मृतकों के चचेरे भाई हेमराज मीणा (Hamraj Meena) ने बताया कि उन्हें दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में महिला आयोग में इस मामले की शिकायत की गई थी। तीनों ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है।

Tags

Next Story