Rajasthan Corona : संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 56 हजार के पार, 15 और मरीजों की मौत

Rajasthan Corona : संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 56 हजार के पार, 15 और मरीजों की मौत
X
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती ही जा रही है। प्रदेश सरकार की तमाम जद्दोजहद के बावजूद कोरोना पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। हालत यह है कि इस घातक बीमारी ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होती ही जा रही है। प्रदेश सरकार की तमाम जद्दोजहद के बावजूद कोरोना पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है। हालत यह है कि इस घातक बीमारी ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 15 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या 1636 तक पहुंच गयी, जबकि 2123 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,56,908 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और मरीजों की मौत हुई हैं। ऐसे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1636 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 334, जोधपुर में 154, बीकानेर में 122, अजमेर में 117, कोटा में 107, भरतपुर में 85 एवं पाली में 70 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,33,918 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही शनिवार को इस संक्रमण के 2123 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,56,908 हो गयी जिनमें से 21,354 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर के 365, जोधपुर के 349, बीकानेर के 300, अजमेर के 73, अलवर के 204, कोटा के 94 एवं भीलवाड़ा के 98 नये मरीज हैं।

मृतकों की कुल संख्या 1636 हुई

प्रदेश में अब तक एक लाख 54 हजार 785 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 1636 हो गई है। एक्टिव केस 21,398 है। लगातार 8वें दिन दो हजार से अधिक रोगी ठीक भी हुए। अब प्रदेश की रिकवरी रेट 94.83 प्रतिशत पहुंच गई है। सितंबर के शुरुआती 8 दिनों में 12433 रोगी मिले और 11060 ठीक हुए, यानी रिकवरी रेट अक्टूबर से 6 प्रतिशत कम था। प्रदेश में अब तक 33.11 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो चुकी है। 1 लाख 31 हजार 766 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद रिकवर हो चुके हैं।

Tags

Next Story