Rajasthan Corona Updates : 1790 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 93 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अभी भी जारी हैं। इस घातक बीमारी ने पूरे देश में महामारी के हालात पैदा कर दिए हैं। राजस्थान की बात करें तो यहां भी इस बीमारी ने तबाही मचाई हुई है। प्रदेश में इस बीमारी ने कई नेताओं को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1888 हो गई। वहीं 1790 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,419 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और मौत हुई हैं। इससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1888 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 369, जोधपुर में 182, बीकानेर में 138, अजमेर में 139, कोटा में 116, भरतपुर में 93 व पाली में 74 मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,75,977 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1790 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,419 हो गयी जिनमें से 15,554 रोगी उपचाराधीन हैं।
यहां हुई नए संक्रमितों की पुष्टि-
जयपुर में 335
जोधपुर में 275
बीकानेर में 251
अलवर में 91
अजमेर में 63
सीकर में 89 नये संक्रमित शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS