ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर रूप से घायल
X
बोहरावली रोड पर सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके चपेट में आने से बाइक सवार नवविवाहिता की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

जयपुर। राजस्थान में हादसों का सिलसिला अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार गति की गाड़ियां न जाने अभी और कितनी और जानें लेंगी। ताजा माला बोहरावली रोड पर सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके चपेट में आने से बाइक सवार नवविवाहिता की मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि महेशवासखुर्द गांव निवासी अनिता गुर्जर (25) को उसका भाई बंशीलाल कालवाड़ छोड़ने आ रहा था। बोहरावाली रोड पर एक निजी स्कूल के पास घुमाव के पास तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक काफी दूर तक घसीटती हुई चली गई। बाइक सवार भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए हाथोज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान अनिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बंशीलाल अस्पताल में भर्ती है।्र

ट्रैक्टर चालक मौके से भागा

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके से भगाकर ले गया।

कोचिंग के लिए जाती थी मृतक

मृतका के परिजन देवाराम भडाना ने बताया कि मृतका अनिता गुर्जर कालवाड़ रोड पर कोचिंग के लिए जाती थी। रोज की तरह उसका भाई बंशीलाल उसे कालवाड़ तक छोड़ने आता था लेकिन रविवार को हादसे की शिकार हो गई।

Tags

Next Story