जयपुर : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत, पकड़ा गया आरोपी

जयपुर। राजस्थान में जयपुर-आगरा हाईवे पर बृहस्पतिवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। खो-नागोरियान थाना इलाके में आगरा रोड स्थित राजेश मोटर्स के पास ट्रक ने ड्यूटी कर इंटरसेप्टर के चालक को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। टक्कर के बाद भी चालक ने ट्रक को नहीं रोका और तेज रफ्तार में भगाता चला गया। पीछा करके पुलिस ने ट्रक को एक ढाबे के पास पकड़ लिया। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल में शव को कोविड जांच रिपोर्ट आने तक मुर्दाघर में रखवाया है।
इस मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक पुलिसकर्मी पतराम यादव नीमराणा अलवर का रहने वाला था और यहां ट्रैफिक पुलिस में इंटरसेप्टर पर चालक के पद पर कार्यरत था। एडीसीपी ललित शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे इंटरसेप्टर आगरा रोड पर खड़ी थी और पुलिस एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान दौसा की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार में जयपुर की ओर आ रहा था। इंटरसेप्टर चालक पतराम ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका तो वह सड़क के कुछ और आगे आ गया। इस पर चालक ने उस पर ट्रक चढ़ा दिया। हादसा इतना गंभीर था कि ड्राइवर पतराम ट्रक में घिसटता हुआ करीब 200 से 300 मीटर तक चला गया। सडक़ पर खून ही खून बिखर गया। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने तुंरत घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर खुद डीसीपी आदर्श सिद्धू और एडीसीपी ललित शर्मा मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी लेकर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस संबंध में यातायात पुलिस से इंटरसेप्टर प्रभारी एएसआई बाबूलाल ने ट्रक चालक के खिलाफ खो नागोरियान थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS