भयानक सड़क हादसा : ट्रेलर और बोलेरो की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, 6 युवकों की मौत, गाड़ी के उड़े परखचे

जोधपुर। डांगियावास थाना अंतर्गत बीती रात एक भयंकर सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि इससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। बीती रात जोधपुर-जयपुर हाइवे (Jodhpur-Jaipur Highway) पर तेज रफ्तार ट्रेलर और बोलेरो की आमने सामने से टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों की स्पीड इतनी तेज थी कि वह काबू नहीं कर सके और आपस जा भिड़े। इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी मृतक अजमेर (Ajmer) के रहने वाले बताए जा रहे हें। वहीं चश्मदीदों की मानें तो ब्यावर की तरफ जा रही बोलेरो डांगियावास के समीप ओवरटेक के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई। भिंड़त इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखचे उड़ गए।
चल रहा था सड़क निर्माण का कार्य
पुलिस के अनुसार, डांगियावास हाईवे पर 17 मील के पास रविवार देर रात 11:45 बजे ट्रेलर व बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हुई। जयपुर रोड पर एक शैक्षणिक संस्थान (educational institution) के पास ब्यावर जा रही बोलेरो ट्रेलर में जा घुसी। यहां सड़क निर्माण चल रहा है। इसके चलते एकतरफा यातायात किया हुआ था। बोलेरो तेज गति से Overtake करने के चक्कर मे ट्रेलर से जा भिड़ी। बता दें कि यह हादसा इतना खतरनाक था कि इससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया। गाड़ियों की हालत देख लोग मदद के लिए आगे भी आए मगर उपचार मिलने से पहले ही छह लोगों दम तोड़ चुके थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS