एसीबी की एक और बड़ी कार्रवाई, परिवहन विभाग के उप निरीक्षक व उडन दस्ते के गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने बृहस्पतिवार देर रात परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक व उड़न दस्ते के गार्डों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने शुक्रवार को बताया कि परिवहन विभाग की चैक पोस्ट रतनपुर बार्डर, डूंगरपुर पर परिवहन विभाग के चैक पोस्ट प्रभारी उप निरीक्षक छगन मेघवाल व उड़न दस्ते के गार्ड जितेन्द्र सिंह, महिपाल सिंह व पूरण सिंह तथा दलाल नेपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
मौके पर चैक पोस्ट व तैनात कर्मियों की तलाशी में अवैध रूप से वसूली 2 लाख 69 840 रूपये की राशि बरामद की गई। उन्होंने बताया कि एसीबी को परिवहन विभाग की रतनपुर चैक पोस्ट, जिला डूंगरपुर पर अवैध वसूली की अनेक शिकायतें लगातार मिल रहीं थी। इसी के तहत आरोपियों को वाहन चालकों को रोक कर प्रवेश के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। परिवहन विभाग के कुछ कर्मियों के रिश्वत राशि के साथ फरार होने की जानकारी भी मिली है। एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।
पीएचईडी का एक्सईएन को भी रिश्वत लेते पकड़ा
उधर एक और अन्य मामले में एसीबी की विशेष जांच शाखा (एसआईडब्ल्यू) ने जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग (पीएचईडी) के अधिशासी अभियन्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा को बृहस्पतिवार को 50 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने इस बारे में शिकायत की थी। इसके अनुसार एक्सईएन शर्मा उसके विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास कराने की एवज में बिलों की कुल राशि का 7.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत मांग रहा था। ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाकर बृहस्पतिवार को अभियंता शर्मा को 50 हजार रूपये कथित तौर पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की अन्य टीम आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS