राजस्थान में Vande Bharat Express को बेपटरी करने की साजिश, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक

Vande Bharat Express: राजस्थान के उदयपुर जिले में आज एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। यह हादसा हाल ही में शुरू में की गई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के साथ घटित हो सकता था। उदयपुर-जयपुर के लिए पीएम मोदी (PM Modi) ने 24 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन आज जयपुर से उदयपुर आ रही थी, तब ही रेल की पटरी पर बड़े-बड़े पत्थर और लोहे के सरिया रखे हुई मिले। हालांकि, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Udaipur-Jaipur Vande Bharat Express) के सतर्क लोको पायलटों ने हाई-स्पीड ट्रेन को पटरी से उतरने से बचाकर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। लगभग 09.55 बजे ट्रेन गंगरार-सोनियाना खंड पर अचानक रुक गई। यह घटना भीलवाड़ा में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में सामने आई। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात व्यक्तियों ने पटरियों पर गिट्टी रखी थी और जॉगल प्लेट में दो छड़ें डाली थीं, जिनमें से हरेक की लंबाई एक फुट थी। जानबूझकर की गई तोड़फोड़ की इस कार्रवाई में एक बड़ा हादसा हो सकता था।
मामले की जांच शुरू
इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। डीएससी अजमेर, आईपीएफ भीलवाड़ा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर गंगरार और स्थानीय पुलिस सहित सभी की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची। रेलवे सुरक्षा बल और जिला पुलिस दोनों सक्रिय रूप से इस घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों के जीवन को खतरे में डालने और रेलवे परिचालन को बाधित करने के लिए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। यह उदयपुर शहर से अपनी यात्रा सुबह 7.50 बजे शुरू करती है और 14.05 बजे जयपुर पहुंचती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS