Udaipur Killing: दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में कोर्ट ने रियाज अख्तरी समेत 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

Udaipur Killing: दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में कोर्ट ने रियाज अख्तरी समेत 3 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
X
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी के रूप में काम करने वाले कन्हैया लाल की 28 जून 2022 को दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी।

राजस्थान के उदयुपर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency- एनआईए) ने जयपुर की एनआईए कोर्ट (NIA Court Jaipur) में पेश किया। यहां से अदालत ने तीनों आरोपियों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने जिन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा है उनमें मोहम्मद रियाज अख्तरी (Riyaz Akhtari), ग़ौस मोहम्मद और फरहाद मोहम्मद शेख (Ghouse Mohammad and Farhad Mohammed Sheikh) शामिल है। एनआईए ने बताया कि फरहाद मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी का करीबी आपराधिक सहयोगी है।

उदयपुर कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी के रूप में काम करने वाले कन्हैया लाल की 28 जून 2022 को दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। बाद में हत्यारों ने नूपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कन्हैया लाल की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। बाद में आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था। हांलाकि पुलिस ने अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था।

इस घटना के बाद पूरे देश में बड़े पैमाने पर आक्रोश और विरोध प्रदर्शन हुए था। बता दें कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया था। और एनआईए ने राजस्थान पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के समर्थन से जांच की थी।

Tags

Next Story