Rajasthan Corona : कोटा में बेकाबू हो रहे हालात, दो दिन का लगा लॉकडाउन, पुलिस बल तैनात

Rajasthan Corona : कोटा में बेकाबू हो रहे हालात, दो दिन का लगा लॉकडाउन, पुलिस बल तैनात
X
कोटा में भी कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यहां प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।

कोटा। राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित केसों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अब तक पूरे राजस्थान में 58 हजार को पार कर गई है। राज्य में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ाई हुई है। वहीं कोटा में भी कोरोना ने कहर मचाया हुआ है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसी को देखते हुए यहां प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। आज और कल यहां पूरी तरह से बन्द रहेगा। सभी आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी चीज़ें बंद रखी गई हैं। चौराहों पर पुलिस ज़ाब्ता तैनात है, जो सड़क पर आने जाने वाले वाहनों को रोक पूछताछ कर रहा है।

बता दें कि शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को एक ही दिन में 126 नए मरीज सामने आए हैं। कोटा में संक्रमितों का आंकड़ा 3612 से बढ़कर 3737 तक पहुंच चुका है। मेडिकल कॉलेज से जारी रविवार सुबह की रिपोर्ट में 37 और शाम की रिपोर्ट में 89 और नए रोगी कोरोना संक्रमित मिले। रिपोर्ट में महावीर नगर से 12, डीसीएम से 7, विज्ञाननगर से 5, पुरोहित जी की टापरी, कैथून, बोरखेड़ा से 3- 3, प्रेमनगर अफोर्डेबल योजना, मोडक, से 2-2 सहित पांच दर्जन इलाकों से संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सेंट्रल जेल से एक बार फिर 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में चिकित्सक, निजी संस्थान में कार्य करने वाले, व्यापारी, दुकानदार शामिल हैं। इनमें 8 से 79 साल के महिला-पुरुष शामिल हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में बारां में 54 और बूंदी में 35 लोग संक्रमित मिले हैं।

Tags

Next Story