शेखावत ने सीएम को कहा रावण, गहलोत बोले- गजेन्द्र बहुत जल्द जेल जाएगा

राजस्थान चुनाव होने में फिलहाल 9 महीने शेष है, लेकिन चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। चित्तौड़गढ़ की रैली के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत को रावण कह दिया तो गहलोत भी पलटवार करने से नहीं चूके और कहा कि ये कभी भी जेल जा सकता है।
भाजपा सरकार बनने पर पेपर लीक की होगी जांच: शेखावत
बता दें कि गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस और राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री ने भाषण के अंत में कहा- राजस्थान की राजनीति के इस रावण अशोक गहलोत को खत्म करना है, तो अपनी दोनों भुजाएं उठाओ। राजस्थान में राम राज्य स्थापित करना है, तो संकल्प लें। रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने करप्शन और पेपर लीक पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा की सरकार आने पर इसकी सीबीआई जांच कराई जाएगी।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें गजेंद्र: सीएम
केंद्रीय मंत्री के इस बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि गजेंद्र सिंह और सारे भाजपा नेता मुझे अपशब्द कह रहे हैं। मेरे बारे में कह रहे हैं कि मैं रावण हूं। गजेंद्र सिंह शेखावत की ऐसी नौबत आ गई है कि वो कभी भी जेल जा सकता है। इसने संजीवनी पीड़ितों का पैसा खा लिया। इसके सारे दोस्त जेल में बैठे हैं। ये कहता है कि मैं दोषी नहीं हूं। जब यह दोषी नहीं है, तो यह हाईकोर्ट जाकर जमानत क्यों कराया। केंद्रीय मंत्री शेखावत नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री मोदी इस भ्रष्ट मंत्री को निलंबित करें। चलो, मान लिया कि मैं रावण हूं। लेकिन तुम अपनी जायदाद बेचकर संजीवनी के ढाई लाख पीड़ितों के पैसे चुका दो, मैं तुम्हें राम मान लूंगा।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS