यात्रियों का सफर हुआ आसान, साढ़े तीन महीने बाद शुरू हुई राजस्थान रोडवेज बस सेवा

यात्रियों का सफर हुआ आसान, साढ़े तीन महीने बाद शुरू हुई राजस्थान रोडवेज बस सेवा
X
सरकार ने बड़ी राहत देते हुए राजस्थान से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सफर अब आसान कर दिया है। करीब साढ़े तीन माह बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान रोडवेज की बसों के लिए सीमाएं खोल दी हैं। इसके बाद एक बार फिर रोडवेज प्रबंधन ने दोनों प्रदेशों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो गया है। यहां कोरोना ने अपनी दूसरी लहर में जो आतंक मचाया था उससे लोगों को अब राहत मिलती जा रही है। वहीं कोरोना का ग्राफ कम होते ही प्रदेश में अब पाबंदियों को धीरे-धीरे पूरी तरह से खोल दिया जा रहा है। अब सरकार ने बड़ी राहत देते हुए राजस्थान से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का सफर अब आसान कर दिया है। करीब साढ़े तीन माह बाद उत्तर प्रदेश सरकार (uttar pradesh government) ने राजस्थान रोडवेज (Rajasthan roadways) की बसों के लिए सीमाएं खोल दी हैं। इसके बाद एक बार फिर रोडवेज प्रबंधन ने दोनों प्रदेशों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

7 मई को कोरोना के चलते बॉर्डर किए थे सील

करीब साढ़े तीन महीने पहले कोरोना के चलते UP government ने 7 मई को अपने बॉर्डर rajasthan roadways की बसों के लिए सील कर दिए थे। इसके बाद रोडवेज की बसें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी संचालित नहीं हो पा रहीं थीं. संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों के साथ-साथ रोडवेज प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है। उत्तर प्रदेश के लिए बसें संचालित नहीं होने पर रोडवेज को प्रतिदिन करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था।

इन रूट्स पर रोडवेज ने शुरू किया संचालन

Rajasthan roadways की जयपुर से उत्तर प्रदेश में आगरा, कानपुर, बरेली, सौरोजी, फर्रूखाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, मथुरा, लखनऊ, गोवर्धनजी, टनकपुर, रामपुर के लिये व उत्तराखण्ड में हरिद्वार, देहरादून, हल्दवानी के साथ ही अन्य शहरों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। राजस्थान रोड़वेज द्वारा संचालित की जा रही बसों की समय सारिणी एवं ऑनलाईन टिकिट राजस्थान रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। यात्री ऑनलाईन बुकिंग पर 5 प्रतिशत केशबैक का लाभ ले सकते हैं। साथ ही यदि Online ticket नहीं करा पाते हैं तो सम्बन्धित बस स्टैण्ड पर टिकिट काउण्टर से या बस के अन्दर बैठकर परिचालक से भी टिकिट ले सकते हैं।

Tags

Next Story