अजमेर में रहने वाली इस लड़की ने कैंसर पीड़ितों के लिए दान किए अपने बाल, बोली- बाल तो 1-2 साल बाद फिर आ जाएंगे

जयपुर। देश में कैंसर पीड़ितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है। कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिससे बचना बहुत मुश्किल हो जाता है। हमारे देश में कई ऐसी संस्थाएं हैं कैंसर पीड़ितों का इलाज करवाती हैं। वो इसलिए क्योंकि कैंसर का इलाज करवाना हर किसी के बस की बात नहीं है। इस बीमारी से लड़ने के लिए मोटी रकम चाहिए होती है। इसलिए देश की बड़ी हस्तियां भी इस बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए आगे आती रहती हैं। वहीं राजस्थान के अजमेर में रहने वाली एक लड़की ने कैंसर पीड़ितों के चहरे पर मुस्कान लाने के लिए एक ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आप भी इस लड़की पर फखर महसूस करेंगे। अजमेर की रहने वाली वर्षा कुमावत ने कैंसर मरीजों के लिए अपने बाल दान कर दिए हैं। वर्षा के इस जज्बे को देख उन्हें हर तरफ से लोगों की प्रशंसा मिल रही है।
राजस्थान: अजमेर की रहने वाली वर्षा कुमावत ने कैंसर मरीजों के लिए अपने बाल दान कर दिए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2021
उन्होंने कहा, ''कैंसर मरीजों के चेहरे पर मेरे बालों की वजह से मुस्कान आ सके तो इससे अच्छा मेरे लिए कुछ हो ही नहीं सकता। इसीलिए मैंने अपने बाल दान कर दिए। बाल तो 1-2 साल बाद वापस आ जाते हैं।'' pic.twitter.com/MKE5XWRW8H
वर्षा ने अपने बालों को दान कर कहा कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता कि मेरे बालों के बदले अगर कैंसर पीड़ितों के चहरे पर मुस्कान आ सके। उन्होंने कहा कि बालों का क्या है यह तो 1-2 साल में फिर आ जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS