कोविड मरीजों को सुविधा देने के लिए इस कंपनी ने राजस्थान में बनाया 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

कोविड मरीजों को सुविधा देने के लिए इस कंपनी ने राजस्थान में बनाया 100 बिस्तरों वाला अस्पताल
X
खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने राजस्थान के बाड़मेर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के उद्घाटन की घोषणा की। कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार की मदद को लेकर जतायी गयी प्रतिबद्धता के तहत यह पहल की है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अभी जारी है। लगभग हर बड़े राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी सामने आ रहे हैं। हालांकि अब स्थिति थोड़ी बेहतर होती जा रही है मगर इस घातक बीमारी को लेकर खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इसी बीच खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता (Vedanta) ने राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के उद्घाटन की घोषणा की। कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार की मदद को लेकर जतायी गयी प्रतिबद्धता के तहत यह पहल की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल बाड़मेर के उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में खोला गया है।

ऑक्सीजन सुविधा से लेस हैं अस्पताल

वेदांता ने एक बयान में कहा कि केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता तथा बाड़मेर जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से यह अस्पताल बनाया गया है। इसमें 90 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा से युक्त जबकि 10 बिस्तर गंभीर मरीजों के लिये वेंटिलेटर सुविधा वाले हैं। बाड़मेर और आसपास के जिलों के लोगों के लिये यहां इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। बयान के अनुसार अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल वेदांता केयर्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और तमिलनाडु में 1,000 बिस्तरों के साथ 10 कोविड केयर अस्पताल स्थापित कर रही है।

Tags

Next Story