Rajasthan Crisis: पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का बड़ा बयान, सचिन पायलट चाहते थे हाई कमान का ध्यान आकर्षित करना

Rajasthan Crisis: राजस्थान में सियासी हलचल ने नया मोड़ ले लिया है। सचिन पायलट के साथ-साथ विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी उनके पद से निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद विश्वेंद्र सिंह ने वीडियो के जरिए बयान जारी करते हुए कहा है कि सचिन पायलट हाई कमान का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे।
हाईकमान का ध्यान आकर्षित करना था
उन्होंने कहा कि हमलोगों ने पार्टी के खिलाफ कभी कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमने अभी तक पौने दो साल में मैनिफेस्टों के किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। इसके लिए हम सिर्फ हाईकमान का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे।
हमारी क्या गलती है
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछना चाहता हूं कि हमारी क्या गलती थी जो हमें निष्काषित कर दिया गया। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि हमें हमारे पद से हटा दिया गया है। लेकिन अशोक गहलोत जी राजस्थान की जनता को क्या जवाब देंगे जिन्होंने विश्वास के साथ हमें अपनी सेवा का अवसर प्रदान किया था।
I've been constantly asked to speak for the last 48 hours. Here's what I have to say. 🙏 pic.twitter.com/LUR9CHiSIb
— Vishvendra Singh Bharatpur (@vishvendrabtp) July 14, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS