राजस्थान के छह जिलों में पहले चरण के लिए मतदान शुरू, लोगों में दिखा उत्साह, कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से हो रहा पालन

राजस्थान के छह जिलों में पहले चरण के लिए मतदान शुरू, लोगों में दिखा उत्साह, कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से हो रहा पालन
X
लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं, हालांकि शुरू में मतदान की गति कम हैं लेकिन धीरे धीरे ये तेज हो जाएगी। मतदान शाम सायं 5.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया जाएगा।

जयपुर। राजस्थान में गांव की सरकार चुनने के लिए 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के पहले चरण के चुनाव (First phase election of district council and Panchayat Samiti members) के लिए मतदान आज सवेरे 7:30 बजे से शुरू हो गया। मतदान (Voting) को लेकर लोगों में उत्साह भी है। लोग मतदान केन्द्रों (Voting Centers) पर पहुंच रहे हैं, हालांकि शुरू में मतदान की गति कम हैं लेकिन धीरे धीरे ये तेज हो जाएगी। मतदान शाम सायं 5.30 बजे तक चलेगा। इसके बाद ईवीएम को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा दिया जाएगा। मतदान को लेकर कोरोना गाइडलान (Corona Guidelines) की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए है।

ये उम्मीदवार उतरे मैदान में

जयपुर (Jaipur), जोधपुर (Jodhpur), भरतपुर (Bharatpur), सवाईमाधोपुर (Sawaimadhipur), दौसा (Dausa) और सिरोही (Sirohi) जिले की 25 पंचायत समितियों के 521 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए वोटिंग कराई जा रही है। 521 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1721 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में लगभग 10 हजार ईवीएम मशीनों (EVM Machines) का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों (Workers) को लगाया गया है। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान 29 अगस्त को और तीसरे चरण का 1 सितंबर को मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।

कोरोना को देखते हुए ये निर्देश जारी

राज्य चुनाव आयोग (state election commission) ने निर्देश दिए हैं कि इस चुनाव में भी प्रत्येक मतदाता कोरोना महामारी से बचाव के उपायों के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क (wear mask) लगाकर मतदान के लिए जाएं। मतदान सेंटर्स में जाने से पहले हाथों को सेनेटाइज करें और मतदान के समय लाइन में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन (Senior citizens) और दिव्यांगजनों (handicapped persons) को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की।

Tags

Next Story