कड़ाके की ठंड की बीच राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू

सीकर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी बीच राज्य में पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के पहले चरण का चुनाव सुबह साढ़े सात बजे से शुरू हो गया है। राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को नीमकाथाना, पाटन व खंडेला पंचायत में मतदान हो रहा है। जहां 4 लाख 40 हजार 563 मतदाता जिला परिषद के 11 तथा पंचायत समिति के 83 सदस्यों को चुनने घर से निकलना शुरू हो गए हैं। शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान में सर्दी का असर भी देखा जा रहा है। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने पर भी कई मतदान केंद्र सुबह सुबह खाली रहे। हालांकि धूप खिलने के साथ मतदाताओं के कदम मतदान केंद्रों की ओर बढऩा शुरू हो गए हैं।
कोरोना महामारी को देखते हुए किए गए पुख्ता इंतिजाम
राजस्थान में कोरोना महामारी को देखते हुए मदतान केंद्रों में पुख्ता इंतिजाम किए गए हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क भी लगाए हुए दिखे। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार बढ़ने से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां भी उडऩा शुरू हो गई है। इस बीच नीमकाथाना के मावंडा सहित कई मतदान केन्द्रों पर सामाजिक संगठनों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।
ये रखी गई है व्यवस्था
पहले चरण में जिले की नीमकाथाना पंचायत समिति के 27 वार्ड, पाटन के 17, खंडेला के 39 वार्डो में चुनाव हो रहे हैं। खंडेला के लिए 285, पाटन 110, नीमकाथाना के लिए 194 यानी कुल 589 मतदान दल गठित किए है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने हर ग्राम पंचायत पर एक-चार का जाप्ता लगाया है। 63 क्रिटिकल पंचायतों पर 252 आम्र्ड जाप्ता लगाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS