Jaipur Murder: जयपुर में महिला की निर्मम हत्या, केमिकल डालकर जलाया शव

Jaipur Murder: जयपुर में महिला की निर्मम हत्या, केमिकल डालकर जलाया शव
X
कानोता थाना के पास एक महिला का शव मिला। शव के आसपास खून फैला था। अधजले की शव की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां का दृश्य देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। पढ़िये क्या है इस वारदात के पीछे की वजह...

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला की क्रूरता से हत्या कर दी गई। बाद में, उसे केमिकल डालकर जला दिया गया। अधजला शव देखकर खौफजदा लोगों ने तुरंत पुलिस को वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी शव की हालत देखकर कांप गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्यारे महिला के करीबी होंगे। जल्द ही आरोपियों का सुराग लगाकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानोता थाना के पास एक महिला का शव मिला। शव के आसपास खून फैला था। शव का चेहरा जला होने के कारण मृतका की पहचान नहीं हो पाई। लोगों ने अधजला शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मृतका का चेहरा देखकर लगता है कि उसकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के आसपास होगी। शव के हुलिये से मिलती जुलती जानकारियां आसपास के पुलिस थानों और चौकियों में भेजी गई है। पहला प्रयास है कि जल्द से जल्द मृतका की शिनाख्त हो सके।

पुलिस बोली- कहीं दूसरी जगह की गई हत्या

संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद लगता है कि हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गई, इसके बाद यहां लाकर उसके शव को केरोसीन से जला दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या करने वालों में मृतका के करीबी शामिल हो सकते हैं। यही कारण है कि पहले तो शव को किसी दूसरे स्थान पर लाए होंगे और पहचान न हो, इसके लिए शव को जला दिया। बहरहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

Tags

Next Story