पत्नी का गला रेतकर फंदे पर झूला : रायपुर की उत्कल बस्ती में घरेलू कलह ने ली दो जानें

पत्नी का गला रेतकर फंदे पर झूला : रायपुर की उत्कल बस्ती में घरेलू कलह ने ली दो जानें
X
मृतक के मकान का मुआयना करने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि लगभग 50 साल के सोनू बाघ ने अपनी 45 साल की पत्नी रामा बाघ की हत्या की है। सामने आए तथ्यों के मुताबिक दोनों के बीच पारिवारिक वजह से कुछ दिनों से झगड़े भी चल रहे थे। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। राजधानी के उत्कल नगर में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गला सब्जी काटने वाले चाकू से काट डाला, फिर खुदकुशी कर ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी थाने में दी। वारदात काली मंदिर के पास बने PWD के दफ्तर के पिछले हिस्से की बस्ती की है।

दो मोतों की खबर मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे। मृतक के मकान का मुआयना करने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि लगभग 50 साल के सोनू बाघ ने अपनी 45 साल की पत्नी रामा बाघ की हत्या की है। सामने आए तथ्यों के मुताबिक दोनों के बीच पारिवारिक वजह से कुछ दिनों से झगड़े भी चल रहे थे। आशंका है कि घटना से पहले भी सोनू और रामा के बीच कुछ विवाद हुआ, जिससे झुंझलाकर सोनू ने सब्जी काटने वाले चाकू से रामा का गला रेत दिया। खुद गमछे से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि फिलहाल इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच में जुटे हैं। पत्नी की हत्या करने वाला सोनू पिछले कई सालों से गोल बाजार इलाके की एक परफ्यूम दुकान में काम किया करता था। इनके 20- 25 साल के दो बेटे हैं। पता चला है कि घरेलू कलह की वजह से सोनू पिछले कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था।





Tags

Next Story