Agra Bank Robbery : पुलिस की गिरेबान पर हाथ डालकर लूट ले गए कैनरा बैंक से सात लाख रुपए, अब सीसीटीवी फुटेज आई सामने

ताजनगरी आगरा में तीन बदमाश पुलिस के गिरेबान पर हाथ मारकर केनरा बैंक से सात लाख रुपए लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हर जगह नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो तीनों अपराधियों के चेहरे सामने आ गए। पुलिस अब उन लुटेरों की तलाश में जुट गई है, जिन्होंने न केवल लूट की वारदात को अंजाम देने, बल्कि खाकी पर भी हाथ मारने का दुस्साहस किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इरादत नगर क्षेत्र के खेरिया स्थित केनरा बैंक में सात लाख की लूट करने वाले तीन अपराधी थे और तीनों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में अच्छे से कैद हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वारदात के समय एक लुटेरे ने वहां पर आए पुलिसकर्मी को गिरेबान से पकड़ लिया। बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी।
आईजी सतीश गणेश ने मीडिया को बताया कि केनरा बैंक लूट की वारदात को सॉल्व करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए काले रंग की बाइक का इस्तेमाल किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से दिख रहा है कि एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा है, जबकि दो बदमाश बैंक के अंदर हैं। उनके पास हथियार भी थे। सीसीटीवी फुटेज में बाइक का नंबर भी अच्छे से कैद हो गया है। पुलिस बाइक मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस के पास इस वारदात से जुड़ी कई लीड हैं, जिनसे यह मामला जल्द सुलझा लिया जाएगा।
दो माह में दूसरी वारदात
पुलिस को शक है कि इस वारदात को धौलपुर के किसी गैंग ने अंजाम दिया है। ऐसे में आगरा पुलिस ने धौलपुर पुलिस से भी सीसीटीवी फुटेज साझा की है। बता दें कि आगरा में दो महीने पहले भी 15 दिसंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट हुई थी। यहां से बदमाश 57 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 लाख से अधिक की रकम बरामद कर ली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS