UP Corona Update : 24 घंटे में मिले 10682 नए मरीज, जानिये सर्वाधिक प्रभावित जिलों में क्या हालात

UP Corona Update : 24 घंटे में मिले 10682 नए मरीज, जानिये सर्वाधिक प्रभावित जिलों में क्या हालात
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 311 लोगों की जान इस महामारी से लड़ते हुए चली गई। इस दौरान 24,837 लोग इस महामारी को हराकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर उम्मीद से भी ज्यादा तेजी से दम तोड़ रही है। आंकड़ें गवाही दे रहे हैं कि यूपी सरकार की कोविड प्रबंधन (Covid Management) नीति इस महामारी पर भारी पड़ रही है। हालांकि कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या अभी भी चिंताजनक बनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 311 लोगों की जान इस महामारी से लड़ते हुए चली गई। इस दौरान 24,837 लोग इस महामारी को हराकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,63,003 है।

प्रदेश में एक सप्ताह पहले 9 मई को कोरोना संक्रमित 21331 नए केस मिले थे। 13 मई को यह आंकड़ा गिरकर 15,747 हो गया, जबकि बीते शनिवार को 12547 नए मरीज मिले थे। अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत सहगल का कहना है कि प्रदेश में पॉजीटिविटी रेट में निरंतर कमी आ रही है। 30 अप्रैल को 38 हजार नए मरीज सामने आए थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 30 अप्रैल को करीब कोरोना संक्रमित 3.10 लाख एक्टिव मरीज थे। कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में डेढ़ लाख से ज्यादा की कमी आई है।

सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भी राहत

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में भी राहत की खबर सामने आई है। शनिवार को किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण नए मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा नहीं रही। बीते शनिवार सर्वाधिक नए मरीज मेरठ से सामने आए थे। यहां 879 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। गोरखपुर में 801 नए मरीज मिले। कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप राजधानी लखनऊ में देखा गया था, लेकिन शनिवार को यहां से 617 नए मरीज ही सामने आए, जबकि 12 लोगों की मौत हुई थी।

Tags

Next Story