Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 12 नए आरोपी गिरफ्तार, ओवैसी ने पुलिस पर उठाए सवाल, बोले- तमाशा देखने वालों पर क्या होगी FIR

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 12 नए आरोपी गिरफ्तार, ओवैसी ने पुलिस पर उठाए सवाल, बोले- तमाशा देखने वालों पर क्या होगी FIR
X
कानपुर हिंसा मामले में सियासत अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस अभी तक 50 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। तमाम अपडेट्स के लिए जड़े रहिये...

उत्तर प्रदेश के कानपुर में तीन जून को हिंसा की साजिश रचने, भड़काने और इसे अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान इनमें 12 नए आरोपी हैं। पुलिस ने 100 आरोपियों को चिह्निंत दी है और नए पोस्टर भी चस्पा किए हैं। पुलिस आज कानपुर में भी फ्लैग मार्च कर रही है तो वहीं आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी चल रही है। कानपुर हिंसा से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...

ओवैसी ने पुलिस पर उठाए सवाल

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने टि्वट में लिखा, 'पत्रकार @ShamsTabrezQ पर FIR निंदनीय और बेबुनियाद है। उत्तर प्रदेश पुलिस को चाहिए कि वो पहले उन हिंदुत्ववादी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने कानपुर में पत्थरबाजी की थी।' उन्होंने आगे लिखा, 'उन पुलिस वालों के खिलाफ FIR नहीं हुई जो चुप-चाप तमाशा देख रहे थे और बर्बरता से पेश आ रहे थे। एक तरफा कार्रवाई क्यों हो रही है? पत्रकारों पर FIR करके उन्हें चुप करवाने की कोशिश की जा रही है।'

पोस्टरों की तस्वीरों का हो रहा सावधानीपूर्वक मिलान

कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि कानपुर हिंसा में अब तक 50 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें 12 आरोपी ऐसे हैं, जो पिछले 24 घंटों में गिरफ्तार किए गए हैं। बाकी आरोपियों की धरपकड़ भी लगातार चल रही है। शहर में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है ताकि दोबारा किसी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।


Tags

Next Story