IPS Transfer In UP: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, पढ़िये सूची

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार देर रात 15 IAS अफसरों का तबादला (Transfer) कर दिया है। इनमें 2018 बैच के 12 आइपीएस अधिकारी हैं, जिन्हें सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर नवीन तैनाती दी गई है। योगी सरकार (Yogi Government) राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के लिए लगातार अफसरों का तबादला कर रहे हैं। नई तबादला सूची में एक डीआइजी और एक पुलिस अधीक्षक का भी ट्रांसफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की प्रतिनियुक्ति से वापस पुलिस उप महानिरीक्षक अब्दुल हमीद को लखनऊ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर ट्रांसफर किया है। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस अधीक्षक स्थापना, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ ट्रांसफर किया है।
बरेली में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर कमिश्नरेट के पद पर तैनाती दी गई है। साद मियां खां को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली पद से ट्रांसफर कर गौतमबुद्ध नगर के अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट बनाया है। गाजियाबाद में सहायक पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर को अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर लखनऊ में तैनाती दी गई है।
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास को लखनऊ में ही तैनाती दे दी गई है। मनीष कुमार शांडिल्य को अलीगढ़ से वाराणसी कमिश्नरेट, अंकिता शर्मा को कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट और राहुल भाटी को गोरखपुर से बरेली भेजा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS