UP : गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी के होटल की 17 दुकानें जब्त, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई

UP : गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी के होटल की 17 दुकानें जब्त, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
X
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) के महुआबाग (Mahuabagh) में बुधवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के स्वामित्व वाले गजल होटल (Ghazal Hotel) की पहली मंजिल पर बनी 17 दुकानों को कुर्क (attachment of shops) किया गया।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) के महुआबाग (Mahuabagh) में बुधवार को मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी के स्वामित्व वाले गजल होटल (Ghazal Hotel) की पहली मंजिल पर बनी 17 दुकानों को कुर्क (attachment of shops) किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन की टीम ने गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत यह कार्रवाई की है। कुर्की के दौरान पीएसी और कोतवाली पुलिस की टीम मौजूद थी।

ग़ज़ल होटल को पिछले साल अक्टूबर के महीने में तोड़ा गया था। इसके बाद कई अन्य जगहों पर भी मुख्तार की बेनामी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई। 21 दिसंबर को डीएम एमपी सिंह ने गजल होटल (Ghazal Hotel) की दुकानों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। यहां निर्देश मिलने पर मंगलवार की देर शाम महुआबाग पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी 17 दुकानों को खाली कराने का आदेश दिया।

आदेश के बाद भी दुकानदारों ने दुकान खाली नहीं की। ऐसे में बुधवार सुबह 10 बजे पहुंची पुलिस टीम ने दुकानदारों को दुकान खाली करने को कहा। सुबह साढ़े दस बजे सीओ ओजस्वी चावला और सदर एसडीएम मौके पर पहुंचे। दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर 17 दुकानों को कुर्क किया गया।

इससे पहले राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने सभी दुकानों को सील कर ताला लगाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ लग गई। सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क किया गया है। 17 दुकानों की कुल लागत 10 करोड़ 10 लाख आंकी गई है।

Tags

Next Story