बलरामपुर से अपह्रत युवती की हत्या करके शव जलाया, दुष्कर्म होने की आशंका, आरोपी अरेस्ट

बलरामपुर से अपह्रत युवती की हत्या करके शव जलाया, दुष्कर्म होने की आशंका, आरोपी अरेस्ट
X
बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र में 18 वर्षीय युवती छह जून को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। उसकी हत्या करके शव गन्ने के खेत में फैंक दिया गया। सबूत मिटाने के लिए शव को भी जला दिया। पढ़िये पूरा मामला...

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर (Balrampur) से संदिग्ध हालात (Suspicious Circumstances) में लापता हुई युवती का शव (Dead Body) अधजली हालत में मिला है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (Murder) हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी को हिरासत (Police Custody) में लिया है। शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है। दुष्कर्म की पुष्टि के बाद केस में संबंधित धाराएं जोड़ी जाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थानाक्षेत्र में 18 वर्षीय युवती छह जून को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने शिकायत दी थी कि उनकी बेटी का अपहरण किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को सफलता नहीं मिली।

इस दौरान शनिवार को कुछ लोगों ने गन्ने के खेत में युवती का शव जली हालत में मिला। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने उसकी शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में की। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण करके दुष्कर्म किया गया और इसके बाद हत्या की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर संतोष वर्मा नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि युवती की शिनाख्त उसके पिता ने उसकी चप्पल और कपड़ों के आधार पर की है। आरोपी संतोष वर्मा से पूछताछ चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story