अलीगढ़ में प्रेम प्रसंग के 'अंत' से पहले युवती ने थाने की मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

अलीगढ़ (Aligarh) के विजयगढ़ पुलिस थाने (Vijaygarh Police Station) की दूसरी मंजिल से युवती कूद गई। नीचे गिरने की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो सकते में आ गए। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचाया। युवती की हालत गंभीर (Critical) बनी है। पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी पर इस मामले में भी केस दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विजयगढ़ क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती कुछ समय पहले एटा के गांव बादामपुर निवासी आकाश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसके परिजनों ने 28 अप्रैल को विजयगढ़ पुलिस को शिकायत दी कि उनकी बेटी को आकाश बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने अपनी बेटी को नाबालिग बताया था। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन पता नहीं चल सका।
इस दौरान पांच मई को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों वापस एटा आ गए हैं। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो आरोपी आशीष फरार हो गया, लेकिन युवती को बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस को युवती की उम्र पता लगाने के लिए मेडिकल जांच कराई गई। इसमें पता चला कि युवती की उम्र 19 वर्ष की है। पुलिस ने युवती को विजयगढ़ थाने की महिला बैरक में रखा गया था और युवती को सुपुर्दगी की कार्रवाई होनी थी। इससे पहले ही युवती ने महिला बैरक की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि विजयगढ़ थाने के बगल में बने महिला स्टाफ बैरक में इस युवती को महिला सिपाही की निगरानी में रखा गया था। बैरक की दूसरी मंजिल से कूदकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती के परिजनों की शिकायत पर आरोपी आकाश के खिलाफ बहला फुसलाकर युवती को भगाने के साथ ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। युवती के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS