UP Corona Update : यूपी में कोरोना की कमजोर लहर के बीच मिले 24 नए मरीज, मथुरा में डेंगू का प्रकोप

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले अन्य राज्यों की तुलना में तेजी से कम हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 22 नए मरीज मिले हैं, जो कल मिले 28 नए मरीजों की तुलना में छह कम है। वहीं सक्रिय मरीजों (Corona Active Patient) की बात करें तो यह आंकड़ा गिरकर 345 हो गया है। एक दिन पहले कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 352 दर्ज हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ में टीम-9 की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जहां कोरोना के कम होते मामलों पर संतोष जताया, वहीं अन्य बीमारियों के फैलने की आशंका को लेकर चिंता भी जाहिर की और अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी जारी किए। इस दौरान सीएम योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में एक लाथ 87 हजार 218 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान कोरोना संक्रमण के 22 नए केस मिले। एक्टिव कोविड केस की संख्या अब 345 हो गई है। कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। वहीं पाजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही।
मथुरा के नगला माणा गांव में डेंगू का प्रकोप
सीएम योगी ने कल अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि मथुरा के विकासखंड फरह के अंतर्गत एक ग्राम में कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है। फिरोजाबाद के नगरीय क्षेत्र से भी ऐसी ही सूचना प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों जनपदों में तत्काल एक-एक टीम भेजकर मरीजों की जांच कराई जाए।
Total 7 deaths due to dengue - which includes children and 19 year olds in last few days, in Nagla Mana village of Mathura. Health Department has been instructed to expedite sampling testing: Mathura DM Navneet Singh Chahal pic.twitter.com/xIP5YWNYgO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 24, 2021
इस संबंध में मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि मथुरा के नगला माणा गांव में पिछले कुछ दिनों में डेंगू से कुल 7 मौतें हुई हैं। मृतकों में बच्चे और 19 साल के किशोर भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग जांच में तेजी लाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS