आगरा में बेकाबू स्कूली बस पलटी, हादसे में करीब 25 बच्चे घायल, जानिये हादसे की वजह?

आगरा में बेकाबू स्कूली बस पलटी, हादसे में करीब 25 बच्चे घायल, जानिये हादसे की वजह?
X
यह बस श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ की है। मसेल्या गांव के बच्चों को लेकर यह बस भवनपुरा जैंगारा में विद्यालय जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में आज सुबह एक स्कूली बस पलट (School Bus Overturned) गई। कागारौल क्षेत्र में हुए इस हादसे में 20 से 25 बच्चों को चोटें लगी हैं। आसपास के लोगों ने स्कूली बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस (Police) को भी दे दी गई है। उधर, इस हादसे के बाद बच्चों के परिजनों में भी हड़कंप मच गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बस श्रीमती श्रीदेवी आवासीय विद्यापीठ की है। मसेल्या गांव के बच्चों को लेकर यह बस भवनपुरा जैंगारा में विद्यालय जा रही थी। राहगीरों के मुताबिक सड़क पर एक तरफ मिट्टी डाली जा रही है। अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया। बाइक चालक को बचाने के लिए बस चालक ने टर्न लिया तो बस के पहिये मिट्टी में धंस गए।

इसके बाद बस पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में कई ग्रामीणों ने बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। लोगों का कहना है कि 20 से 25 बच्चों को चोटें लगी हैं। बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस को भी सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि यूपी में आए दिन स्कूली बसों से जुड़े हादसे सामने आ जाते हैं। कई जिलों में तो निजी वाहन को स्कूली बस की तरह इस्तेमाल करने पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही स्कूलों को भी निर्देश दिए गए कि स्कूली बसों के लिए सभी नियमों का पालन होना चाहिए। इसके बावजूद आज भी स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं। अगर कहा जाए कि ऐसे स्कूलों ने विद्यार्थियों की जिंदगी रामभरोसे पर डाल दी है तो गलत नहीं होगा।

Tags

Next Story